PUBG की लत ने युवक को मौत की मुंह तक पहुंचाया, पानी की जगह पी गया एसिड

हाल में ही एक मामला सामने आया है जिसमें PUBG की लत की वजह से एक युवक मरते-मरते बचा है। यह मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है। यहां के 25 साल के एक युवक अपने यार्ड में इस गेम को खेलते-खेलते पानी की जगह एसिड पी गया

0 comments: