28 दिन के बैटरी-बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई Amazfit Neo स्मार्टवॉच, कीमत 3,000 रुपये से कम

Amazfit Neo स्मार्टवॉच में PPG Bio-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर दिया है जो 24 घंटे लगातार हार्ट-रेट मॉनिटर करने के साथ-साथ लाइट स्लीप डीप स्लीप और रैपिड-आई मूवमेंट को भी ट्रैक करता है। इसके अलावा इस डिवाइस को PAI असेसमेंट सिस्टम का सपोर्ट मिला है।

0 comments: