Redmi K30S स्मार्टफोन कल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक, कंपनी ने की पुष्टि

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने रेडमी सीरीज के नए हैंडसेट Redmi K30S की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। Redmi K30S स्मार्टफोन को 27 अक्टूबर यानी कल ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले रेडमी के30 रेसिंग एडिशन को पेश किया गया था।

0 comments: