OnePlus के को-फाउंडर ने की अपनी नई कंपनी की घोषणा, दिया बेहद ही रोचक नाम

OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पाई ने अपनी नई कंपनी शुरू कर दी है और इसें Nothing नाम दिया गया है। नई कंपनी को दिया गया नाम सुनने में बेहद ही अजीब है। लेकिन इस कंपनी में कई खास व अलग तरह के प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं।

0 comments: