Realme C20 और C25 स्मार्टफोन अगले सप्ताह होंगे लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme ने C-सीरीज के नए डिवाइस C20 और C25 की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को 8 अप्रैल के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आइए जानते हैं रियलमी सी20 और सी25 की संभावित कीमत और फीचर के बारे में।

0 comments: