Xiaomi के सबसे पतले और हल्के स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री-बुकिंग आज से शुरू, कंपनी दे रही सस्ते में खरीददारी का मौका

कंपनी के दावे के मुताबिक Mi 11 Lite सबसे पतला और लाइटवेट स्मार्टफोन है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन की थिकनेस 6.8 mm है। जबकि वजन 157 ग्राम है। Xiaomi का दावा है कि Mi 11 Lite स्मार्टफोन iPhone 12 से भी पतला स्मार्टफोन है।

0 comments: