ऐपल के एयरड्रॉप की तरह काम गूगल नियरबाई शेयर फीचर का सेल्फ शेयर ऑप्शन, यहां जानें डिटेल

गूगल अपने यूजर्स के लिए नियरबाई शेयर फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी इसमें एक नया सेल्फ़ शेयर ऑप्शन जोड़ने जा रही है। यह बिना फाइल ट्रांसफर की अनुमति मांगे एक डिवाइस से दूसरे में डाटा ट्रांसफर कर सकता है। यह ऐपल के एयरड्रॉप की तरह काम करेगा।

0 comments: