ऐपल और एंड्रॉयड फोन को हैक कर रहे हैं इटैलियन स्पाइवेयर, गूगल ने दी जानकारी, यहां जानें डिटेल

गूगल की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि एक इटैलियन कंपनी के हैकिंग टूल का इस्तेमाल करके इटली और कजाकिस्तान में ऐपल और एंड्रॉयड समार्टफोन्स की जासूसी की जा रही है। यह टूल्स टारगेट स्मार्टफोन्स के मैसेज और कॉन्टेक्ट की निगरानी कर रहे हैं।

0 comments: