OnePlus 10T अब तक का सबसे ज्यादा RAM वाला स्मार्टफोन हो सकता है, जानिये सभी लीक फीचर्स और लॉन्च डेट

OnePlus अपने स्मार्टफोन OnePlus 10T को जल्द लॉन्च कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से फोन के फीचर्स पता चले हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 10t में 16 GB की रैम हो सकती है।कंपनी OnePlus 10T को 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच लॉन्च कर सकती है।

0 comments: