Twitter ने भारत में 46,000 अकाउंट को किया बैन, Google और Whatsapp भी कर रहे हैं बड़ी कार्रवाई, जानिए कौन से अकाउंट हो रहे हैं बैन

Twitter ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट (monthly compliance report) जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने भारत में 46000 अकाउंट को बैन कर दिया है। ट्विटर के अलावा गूगल और whatsapp ने भी खराब अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई की है।

0 comments: