गिज़मोर की पहली मेक इन इंडिया गेमिंग स्मार्टवॉच गिजफिट अल्ट्रा भारत में लॉन्च, 1799 रुपये मे मिलेंगे ये फीचर्स

गिजफिट अल्ट्रा भारत में लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर 7 से 10 अगस्त तक 1799 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। इसमें प्री- इंस्टॉल तीन गेम्‍स इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन एआई-एनैबल्ड वॉयस असिस्टेंट और बड़ी बैटरी मिलती है।

0 comments: