Oppo, Vivo और Xiaomi बंद कर सकती हैं भारत में अपना कारोबार! टैक्स चोरी मामले में नाम आने के बाद चीन ने दी अब धमकी

भारत में स्मार्टफोन के बाज़ार में अब चीनी कंपनियाँ काफी समय गुज़ार कर अपना मजबूत स्थान बना चुकी है। लेकिन जब भारत सरकार ने 3 बड़ी चीनी कंपनी Oppo Vivo और Xiaomi पर टैक्स चोरी के आरोप पर कारवाई की तो चीन ने बौखला कर ये धमकी तक दे डाली।

0 comments: