मेटा ने iMassege का बनाया मजाक, कहा नहीं मिलते WhatsApp के ये सिक्योरिटी फीचर्स, जुकरबर्ग ने शेयर की लिस्ट

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप को iMessages से ज्यादा सुरक्षित बताया। इसके साथ ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट नहीं करने के लिए जुकरबर्ग ने Apple की खिंचाई की। उन्होंने कुछ ऐसे फीचर्स को लिस्ट किया है जो iMessage के प्रमुख विशेषताएं में नहीं हैं।

0 comments: