डिजिटल इंडिया कानून दूर करेगा सारी विषमताएं, रेवेन्यू का फेयर शेयर दें टेक कंपनियां: राजीव चंद्रशेखर

इलेक्ट्रॉनिक और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बीते शुक्रवार को एक कांन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे।यह कांन्फ्रेंस डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स असोशिएसन और एक्सचेंज फॉर मीडिया की ओर से रखी गई थी। राज्य मंत्री ने यहां कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। (फोटो - जागरण)

0 comments: