अब 6 नए देशों में मिलेगी iPhone 14 की SOS इमरजेंसी सैटेलाइट सर्विस, क्या भारत भी लिस्ट में है शामिल

Apple के iPhone 14 सीरीज के साथ एक नई सुविधा पेश की थी जिसे SOS इमरजेंसी सैटेलाइट सर्विस कहा गया। शुरुआत में ये सुविधा केवल यूएस और कनाडा में थी लेकिन अब इसे 6 अन्य देशों में भी शुरू कर दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

0 comments: