Android 14 का दूसरा डेवलपर प्रीव्यू हुआ जारी, इन नए फीचर को किया गया है लिस्ट

Android 14 का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी करने के बाद अब कंपनी दूसरे डेवलपर प्रीव्यू को रिलीज किया है। इस नए अपडेट में यूजर के लिए काफी नए फीचर को ऐड किया गया है। इस नए एंड्राइड रिलीज के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी पहले से ज्यादा बेहतर होगी।

0 comments: