चीन को छोड़ भारत को तरजीह दे रहा है एपल, आईफोन के अलावा इन चीजों का होगा प्रोडक्शन

शिनमेई शेन ने समाचार रिपोर्ट में कहा कि इस फैसले ने चीन में सोशल मीडिया यूजर के बीच चिंता पैदा कर दी है कि देश को एपल की मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चैन में अपनी प्राथमिक भूमिका खोने का खतरा था। (फाइल फोटो जागरण )

0 comments: