देश में 5G रोलआउट के लिए होग 2.3 लाख करोड़ रुपये की जरूरत: रिपोर्ट

सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि देशभर में 5G के कुल 2.3 लाख करोड़ रुपये केपेक्स की जरूरत होगी। अनुमान है कि टोटल केपेक्ट की जरूरत मुंबई के लिए 100 अरब रुपये और दिल्ली के लिए 87 अरब रुपये होगी।

0 comments: