Instagram का नया फीचर Vanish Mode हुआ लॉन्च, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Instagram ने भारत में अपना सबसे खास फीचर Vanish Mode जारी कर दिया है। इस फीचर जरिए भेजा गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसके अलावा यूजर्स वैनिश मोड में किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड और उसे कोट करके रिप्लाई नहीं कर पाएंगे।

0 comments: