iQOO 7 स्मार्टफोन 11 जनवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 888 प्रोसेसर

iQOO 7 का BMW एडिशन 11 जनवरी को ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने अपने वीबो चैनल के जरिए इस फोन की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को iQOO 7 के BMW एडिशन में FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा।

0 comments: