18GB रैम के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है Asus ROG Phone 5, इतनी होगी कीमत

Asus ROG Phone 5 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जहां से इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। लिस्टिंग के अनुसार इस गेमिंग फोन में 18GB रैम दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में Snapdragon 888 5G प्रोसेसर मिल सकता है।

0 comments: