बिना नेटवर्क iphone 13 में कर सकेंगे कॉलिंग और मैसेजिंग, मिलेगी ये कमाल की कनेक्टिविटी, जानिए कैसे करेगी काम

iPhone 13 मॉडल को लो अर्थ सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मोड (LEO) कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। इसका खुलासा Chi Kuo की तरफ से किया गया है। इस फीचर के इन-बिल्ट होने से फोन में बिना 4G या 5G कनेक्टिविटी के कॉलिंग और मैसेजिंग की जा सकेगी।

0 comments: