भारत में एक घंटे ठप होने के बाद Twitter की सेवाएं दोबारा हुई बहाल

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक Twitter की सर्विस भारत में आज सुबह करीब एक घंटे के लिए ठप हो गई थी। लगभग 453 यूजर्स ने ट्विटर ठप होने की शिकायत दर्ज की थी। इसके अलावा 70 प्रतिशत यूजर्स ट्विटर की वेबसाइट इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही थी।

0 comments: