Airtel पर ग्राहकों की कॉल चोरी का आरोप, लगा 19 करोड़ का जुर्माना

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक Airtel Malawi के खिलाफ 16 सितंबर को उस वक्त जांच शरू हुई जब ग्राहकों की तरफ से कमीशन्स को कई तरह की शिकायतें मिली थी। भारती एयरटेल लिमिटेड एशिया और अफ्रीका समेत करीब 18 देशों में काम करती है।

0 comments: