Realme Book Slim लैपटॉप को मिला Evo सर्टिफिकेशन, जानिए संभावित कीमत और फीचर यहां

Realme का Realme Book Slim लैपटॉप EVO सर्टिफाइड है। इसका मतलब है कि अब यह लैपटॉप ईवो प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इसमें इंटेल का 11 जनरेशन का प्रोसेसर दिया जाएगा। यह जानकारी कंपनी के ट्विटर अकाउंट से मिली है।

0 comments: