Google-Airtel Deal: गूगल ने एयरटेल में किया 7500 करोड़ रुपये का निवेश, क्या मिलेगी जियो को टक्कर?

Aitel Google Deal मौजूदा वक्त में एयरटेल के प्रमोटर समूह- मित्तल परिवार और सिंगटेल- के पास टेल्को का 55.93 प्रतिशत हिस्सा है और बाकी जनता के पास है। मित्तल परिवार की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 24.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि सिंगटेल की 31.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

0 comments: