Samsung-Xiaomi की बादशाहत को पीछे छोड़, ये बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड : Canalys रिपोर्ट

Apple ने नंबर-1 की पोजिशन सैमसंग को पीछे छोड़कर हासिल की है। साल 2021 की चौथी तिमाही में सैमसंग पहले पायदान से खिसकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इस दौरान सैमसंग का मार्केट शेयर 20 फीसदी रहा। वहीं Xiaomi ने अपनी नंबर-3 की पोजिशन को बरकरार रखा है।

0 comments: