Mivi ला रही भारत का पहला 'मेड इन इंडिया' साउंडबार, जानिए क्या है खासियत

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Mivi भारत में पहले मेड इन इंडिया साउंडबार्स को लॉन्च करने जा रही है। इन प्रोडक्ट्स को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Mivi का कहना है कि ये साउंडबार हैदराबाद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि Mivi के ‘मेड इन इंडिया साउंडबार्स की क्या खासियत है

0 comments: