BSNL ने सरकार से की 61,000 करोड़ रुपये के 5G स्पेक्ट्रम की मांग, यहां जानें पूरी खबर

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने सरकार से प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी रेंज के स्पैक्ट्रम की मांग की है। इसकी कीमत 61000 करोडं रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने 4G और 5G सेवाओं के लिए मीडियम फ्रीक्वेंसी बैंड की भी मांग की है।

0 comments: