Google ने सर्च इंजन में एआई टूल को किया रोलआउट, Microsoft Bing को मिलेगी कड़ी टक्कर

Google ने अपने मुख्य सर्च प्रोडक्ट के लिए एआई को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह Microsoft के Bing को टक्कर दे सकता है। बीते कुछ महीनों में बिंग ने काफी लोकप्रियता हासिल की। अब गूगल सर्च से भी उम्मीद है कि वह लोगों के बीच चर्चित हो।

0 comments: