इस बग के कारण यूजर की मर्जी के बिना माइक एक्सेस करता है WhatsApp, Google ने दी अहम जानकारी

हाल ही में शिकायत मिली थी कि वॉट्सऐप यूजर का माइक बिना उसकी मर्जी के एक्सेस कर रहा है। अब गूगल ने उस बग का पता लगा लिया है जो इस समस्या के लिए जिम्मेदार है। कंपनी ने कहा है कि वह यूजर के लिए फिक्स डेवलप कर रही है।

0 comments: