27 सितंबर से इन एंड्राइड फोन्स पर काम नहीं करेंगे Google Maps, Gmail और YouTube, यहां जानिए असली वजह

27 सितंबर से पुराने Android 2.3 वाले यूजर Google Maps Gmail और Youtube का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। Google के अनुसार यह एंड्राइड वर्जन पुराना है। ऐसे में निजी डेटा लीक हो सकता है। इसलिए इस प्लेटफॉर्म पर Google Apps का सपोर्ट न देने का फैसला लिया गया है।

0 comments: