ब्रॉडबैंड की न्‍यूनतम रफ्तार होगी 2Mbps, Trai ने दिया लाइसेंस फीस में छूट का सुझाव, 200 रुपये ‘कैशबैक’ की सिफारिश

दूरसंचार नियामक Trai ने मंगलवार को कई उपायों की सिफारिश की जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और कनेक्शन की गति बढ़ाने के लिए एक यूजर के लिए 200 रुपये तक कैशबैक और न्यूनतम ब्रॉडबैंड स्पीड 2 megabit प्रति सेकंड तय करना शामिल है।

0 comments: