स्मार्ट डिस्प्ले, स्पीकर और Fire TV स्टिक के बाद, जल्द ही आ सकता है Amazon-ब्रांडेड TV, जानिए पूरी डिटेल

Amazon अमेरिका में Amazon-ब्रांडेड TV लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने कथित तौर पर TV पर दो साल तक काम किया है और इसे अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट से पता चलता है कि TV 55 और 75 इंच के स्क्रीन साइज में आएंगे।

0 comments: