5g सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Apple का बजट iPhone SE 3, लीक हुई संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन!

iPhone SE 3 अगले साल मार्च और जून के बीच लॉन्च होगा। अपकमिंग iPhone के कुछ लीक स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं जिसमें 5G सपोर्ट शामिल है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि है iPhone SE 3 38600 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

0 comments: