Truecaller ने IRCTC के साथ की साझेदारी, रेलवे यात्रियों को होगा बहुत फायदा

Truecaller ने IRCTC के साथ साझेदारी की है। अब यूजर्स को 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते समय एक ग्रीन कलर का वेरिफाइड बिजनेस बैज लोगो दिखाई देगा। साथ ही SMS पर लगे हेडर यह सुनिश्चित करेंगे कि यूजर्स को केवल आईआरसीटीसी से जानकारी मिल रही है।

0 comments: