Jio ने फिर Airtel को छोड़ा पीछे, इतने ग्राहकों ने छोड़ा Vodafone Idea का साथ

Reliance Jio) ने अगस्त में 6.49 लाख मोबाइल यूजर्स प्राप्त किए जो कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) से आगे है जिसमें 1.38 लाख यूजर्स शामिल हैं। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अगस्त के दौरान 8.33 लाख ग्राहक गंवाए हालांकि इसका लॉस जुलाई से कम रहा।

0 comments: