फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टा यूजर्स सावधान! मेटा ने जासूसी करने वाली 7 कंपनियों को किया ब्लॉक, जारी किया अलर्ट

यह कंपनियां जासूसी का प्रोफेशन काम करती थी। मलतब क्लाइंट से पैसे लेकर टारगेटेड व्यक्ति की जासूसी करती थीं। इसीलिए इन्हें सर्विलेंस-फॉर-हायर वाली कंपनियां कहा जाता है। यह कंपनियां इंटरनेट पर लोगों की खुफिया जानकारी जुटाने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने पेश करने और उनके डिवाइस में सेंधमारी कर सकती थीं।

0 comments: