Xiaomi का नया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 13 जल्द होगा लॉन्च, इन डिवाइस को मिल सकता है सॉफ्टवेयर अपडेट

Xiaomi का नया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 13 जल्द लॉन्च हो सकता है। इस सिस्टम का सपोर्ट शाओमी 11 से लेकर रेडमी के40 प्रो तक को मिल सकता है। इसके अलावा अगामी ओएस में लिक्विड स्टोरेज और अटॉमिक मेमोरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

0 comments: