एयरटेल ने DoT को किया 15,519 करोड़ रुपये भुगतान, साल 2014 की स्पेक्ट्रम नीलामी की थी देनदारी

एयरटेल को सरकार को 15519 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2014 की नीलामी में 19051 करोड़ रुपये में 128.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम (टेलीनॉर स्पेक्ट्रम सहित) का अधिग्रहण किया था। जिसका कंपनी की तरफ से अग्रिम भुगतान कर दिया गया है।

0 comments: