प्ले स्टोर से लाखों ऐप्स को हटा देगी गूगल, करेगी बड़ा बदलाव, यहां जानें डिटेल

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से उन ऐप्स को हटाने या छिपाने की घोषणा की है जो आउटडेटेड हो चुकी हैं। गूगल ने बताया कि जो ऐप्स लेटेस्ट एंड्रॉयड रिलीज वर्जन के पिछले दो साल के API लेवल के साथ नहीं बनाई गई हैं वे नए यूजर्स को नहीं दिखेंगी।

0 comments: