पिक्सेल फोन के लिए गूगल ने शुरू किया सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम, खुद कर पाएंगे फोन की मरम्मत

गूगल ने पिक्सेल फोन की मरम्मत के लिए एक सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम शुरू किया है। इसने अपने ओरिजनल पिक्सेल पार्ट्स प्रोग्राम के लिए iFixit के साथ सहयोग किया है।यह प्रोग्राम यूजर्स को स्टेप-बाइ-स्टेप फोन रिपेयर गाइड के साथ-साथ ओरिजनल पिक्सेल स्मार्टफोन स्पेयर पार्ट्स देगा।

0 comments: