एशिया का सबसे बड़ा मेटा ऑफिस भारत में खुला, जानिए इसकी खूबियां

मेटा के नए ऑफिस में सेंटर फॉर फ्यूलिंग इंडियाज न्यू इकॉनमी (C-FINE) भी स्थित होगा। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में 1 करोड़ लघु व्यवसायियों और उद्यमियों तथा 250000 निर्माताओं (क्रिएटर्स) को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है।

0 comments: