Tecno Spark 8T की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरा के साथ इस दिन भारतीय बाजार में लेगा एंट्री

15 दिसंबर को भारत में टेक्नो स्पार्क 8टी (Tecno Spark 8T) स्मार्टफोन आने वाला है। इस डिवाइस में 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी और मीडियाटेक की चिपसेट मिलेगी। इसके साथ ही अगामी फोन में कुल तीन कैमरे दिए जाएंगे।

0 comments: